कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरु,आज से हवन

/रफोटो 26एसकेएल 3,कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व अन्य.प्रतिनिधि, सरायकेला रविवार की सुबह खरकई नदी के जगन्नाथ मंदिर घाट से 108 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. पूरे नगर की परिक्रमा करने के पश्चात इसे स्थानीय श्मशान काली मंदिर में यज्ञमंडप के लिए स्थापित किया गया. इस कलश यात्रा के साथ पंचकुंडीय चंडी यज्ञ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:03 PM

/रफोटो 26एसकेएल 3,कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व अन्य.प्रतिनिधि, सरायकेला रविवार की सुबह खरकई नदी के जगन्नाथ मंदिर घाट से 108 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. पूरे नगर की परिक्रमा करने के पश्चात इसे स्थानीय श्मशान काली मंदिर में यज्ञमंडप के लिए स्थापित किया गया. इस कलश यात्रा के साथ पंचकुंडीय चंडी यज्ञ का शुभारंभ हो गया. विधिवत हवन यज्ञ कार्यक्रम सोमवार को मंदिर परिसर में आयोजित होगा, जो अगले चार दिनों तक चलेगा. जानकारी हो कि स्थानीय श्मशान काली मंदिर परिसर में श्मशान काली भक्त मंडली व आम जनता के सहयोग से 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पांच दिवसीय वृहत चंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. आयोजक द्वारा चंडी यज्ञ के दौरान प्रतिदिन मंदिर परिसर में भंडारा के तहत खिचड़ी बनाया जायेगा, जिसे भक्तों के बीच प्रसाद के रुप में वितरित किया जायेगा.धर्मशाला में आयोजित हुई भागवत कथास्थानीय अग्रसेन भवन धर्मशाला में रविवार शाम को भागवत कथा प्रवचन का आयोजन किया गया. जो अगले तीन दिनों तक चलेगी. जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक श्री कृष्ण दास जी महाराज ने उपस्थित लोगों को विस्तार से भगवान श्री कृष्ण के बाल्यावस्था से लेकर किशोरावस्था तक के विभिन्न लीलाओं को बताया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार- प्रसार करना एक पुण्य कार्य है. इस अवसर पर नगर के कई पुरुष व महिला भक्ति भाव से प्रवचन में शामिल हुए.