दलभंगा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सीआरपीएफ की 196 सी बटालियन (दलभंगा) व छतनीबेड़ा के बीच हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छतनीबेड़ा ने सीआरपीएफ को 3-0 से हराया.27 केएसएन 4 : स्वास्थ्य शिविर में लोगों का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक संवाददाता, कुचाई सीआरपीएफ की 196 सी बटालियन की ओर से कुचाई के दलभंगा में स्वास्थ्य शिविर लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:03 PM

सीआरपीएफ की 196 सी बटालियन (दलभंगा) व छतनीबेड़ा के बीच हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छतनीबेड़ा ने सीआरपीएफ को 3-0 से हराया.27 केएसएन 4 : स्वास्थ्य शिविर में लोगों का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक संवाददाता, कुचाई सीआरपीएफ की 196 सी बटालियन की ओर से कुचाई के दलभंगा में स्वास्थ्य शिविर लगा कर लोगों का इलाज किया गया. मौके पर डॉ मनोज कुमार ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को दवा उपलब्ध करायी. मौके पर दलभंगा हाई स्कूल मैदान में सीआरपीएफ की 196 सी बटालियन (दलभंगा) व छतनीबेड़ा के बीच हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छतनीबेड़ा ने सीआरपीएफ को 3-0 से हराया. विजेता टीम को बीडीओ साइमन मरांडी व सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश कुमार ने पुरस्कृत किया. मौके पर बीडीओ साइमन मरांडी, जिला परिषद सदस्य एमलेन नाग, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भवेश मुर्मू, मुखिया लखीराम मुंडा समेत सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश कुमार सोनी, उप कमांडेंट प्रकाश चंद्रा, संजय कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version