पहले पढ़ाई फिर विदाई को लेकर कार्यक्रम आयोजित
– अपने अधिकार के लिए छात्राएं समय से पूर्व विवाह का विरोध करें- जन-जन तक पहुंचा कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपीलफोटो 27एसकेएल 2,कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य.प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरायकेला में सोमवार को विद्यालय चलें चलाये अभियान के तहत पहले पढ़ाई फिर विदाई को लेकर कार्यक्रम आयोजित की […]
– अपने अधिकार के लिए छात्राएं समय से पूर्व विवाह का विरोध करें- जन-जन तक पहुंचा कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपीलफोटो 27एसकेएल 2,कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य.प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरायकेला में सोमवार को विद्यालय चलें चलाये अभियान के तहत पहले पढ़ाई फिर विदाई को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रुप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत उपस्थित थे.उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री भकत ने कहा कि अपने अधिकार के लिए छात्राएं समय से पूर्व विवाह का विरोध करें.श्री भकत ने स्वच्छ भारत अभियान,शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सर्व शिक्षा का उद्देश्य व पहले पढ़ाई फिर विदाई पर विस्तृत चर्चा करते हुए इसे जन-जन तक पहुंचा कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के वार्डेन सरिता बिरुली ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर छात्राओं को जानकारी दी.कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षिका बासंती महतो ने बेटी शिक्षा पर जोर देते हुए व्याप्त कुरीति को दूर करने की बातें कही. विद्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रा आलिक जामुदा,अंजली बोदरा,नाहिदा खातून, वर्षा मेलगांडी, प्रीति सोनार व सुभद्रा महतो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.