30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला खरसावां अगला 72 घंटा हाई अलर्ट घोषित

सरायकेला. दो दिन पूर्व आयी जलजले से जिले में कहीं से भी जान माल की क्षति की खबर नहीं आयी है, लेकिन जिला प्रशासन ने आपदा से निबटने के लिए चक्रवाती तूफान को लेकर जिले में अगले 72 घंटा तक यानी 29 अप्रैल तक हाई अलर्ट घोषित कर दी है. सोमवार को उपायुक्त चंद्रशेखर की […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरायकेला. दो दिन पूर्व आयी जलजले से जिले में कहीं से भी जान माल की क्षति की खबर नहीं आयी है, लेकिन जिला प्रशासन ने आपदा से निबटने के लिए चक्रवाती तूफान को लेकर जिले में अगले 72 घंटा तक यानी 29 अप्रैल तक हाई अलर्ट घोषित कर दी है. सोमवार को उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस संबंध में जिले के सभी पदाधिकारियों को उचित दिशा- निर्देश देकर संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है. बैठक में अधिकारियों से आम जनता को आपदा के लक्षण बता कर सतर्क रहने के लिए अपील करने का निर्देश दिया गया. इसके तहत बताया गया कि तेज हवा के साथ आकाश में अचानक कम ऊंचाई वाले बादल दिखे तो पहली बूंद के आधे घंटे के अंदर कहीं भी आंधी तूफान,ओला वृष्टि व वज्रपात हो सकती है. इसके अलावा बिजली चमकने व गड़गड़ाने की आवाज के बीच का अंतराल 30 सेकेंड से कम हो या गहरे रंग का आसमानी घेरा दिखे तो समझे कि वज्रपात हो सकती है. आपके पांच किमी की परिधि पर बिजली चमकती है या ठनका गिरता है, तो अगला झटका आपके पास हो सकता है. बैठक में बताया गया कि अगले 72 घंटे तक आम जनता सतर्कता के साथ सावधान रहे, ताकि किसी प्रकार की आपदा ना हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels