मैट्रिक इंटर का रिजल्ट देखने कैफे में उमड़ी भीड़
/र27 केएसएन 7 : खरसावां के एक इंटरनेट कैफे में मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट देखने पहुंचे लोगसंवाददाता, खरसावां जैक की ओर से सोमवार को मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया. रिजल्ट देखने के लिये खरसावां के विभिन्न इंटरनेट कैफे में लोगों की भीड़ उमड़ी. यहां रिजल्ट देखने के लिये […]
/र27 केएसएन 7 : खरसावां के एक इंटरनेट कैफे में मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट देखने पहुंचे लोगसंवाददाता, खरसावां जैक की ओर से सोमवार को मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया. रिजल्ट देखने के लिये खरसावां के विभिन्न इंटरनेट कैफे में लोगों की भीड़ उमड़ी. यहां रिजल्ट देखने के लिये परीक्षार्थियों के साथ- साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे हुए थे. खरसावां, कुचाई के अधिकांश परीक्षार्थियों ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सफलता अर्जित की है. शुरुआती समय में खरसावां में सर्वर डाउन होने के कारण रिजल्ट देखने में छात्रों को काफी विलंब हुआ. देर शाम जा कर छात्रों ने वेबसाइट पर रिजल्ट देखा. सफल होने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट रुप से दिख रही थी. छात्रों ने लड्डू बांट कर अपने-अपने खुशी का इजहार किया.