खरसावां : बारिश से मौसम हुआ सुहाना
/र27 केएसएन 9, 10 : खरसावां में सोमवार को शाम पांच बजे हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गयासंवाददाता, खरसावां खरसावां में सोमवार को शाम पांच बजे झमाझम बारिश हुई. करीब एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. शाम छह बजे के बाद भी बूंदा- बांदी बारिश होती रही. […]
/र27 केएसएन 9, 10 : खरसावां में सोमवार को शाम पांच बजे हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गयासंवाददाता, खरसावां खरसावां में सोमवार को शाम पांच बजे झमाझम बारिश हुई. करीब एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. शाम छह बजे के बाद भी बूंदा- बांदी बारिश होती रही. बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गरमी से कुछ हद तक राहत मिली. वहीं खरसावां बाजार क्षेत्र में नालियों का गंदा पानी भी घर में घुस गया है. खरसावां के बाजारसाही, पतिसाही, बेहरासाही के दर्जनों घरों के साथ- साथ सामुदायिक भवन में नालियों का पानी घुस गया है. बारिश ने नालियों के गंदा पानी की निकासी की पोल खोल कर रख दी है. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही बारिश के साथ चली तेज आंधी के कारण जगह- जगह बिजली के तार टूट कर गिर गये है. कई जगहों पर पेड़ भी गिरे है. बड़ाबांबो क्षेत्र के तीन घरों के एजवेस्टर के छप्पर उड़ गये है. क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गयी है.