कर्मचारियों ने उपश्रमायुक्त को सौंपा मांग पत्र
सरायकेला. टाटा स्टील में आपातकालीन वर्ष 1981 से 1990 तक कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने सोमवार को 1990 से आज तक का उचित पैकेज देने की मांग को लेकर झारखंड स्टील ठेका मजदूर संघ के नेतृत्व में उपश्रमायुक्त जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मजदूरों के आश्रितों को नौकरी देने समेत कई मांग शामिल है. […]
सरायकेला. टाटा स्टील में आपातकालीन वर्ष 1981 से 1990 तक कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने सोमवार को 1990 से आज तक का उचित पैकेज देने की मांग को लेकर झारखंड स्टील ठेका मजदूर संघ के नेतृत्व में उपश्रमायुक्त जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मजदूरों के आश्रितों को नौकरी देने समेत कई मांग शामिल है. मौके पर संघ के रामधारी गौड़,रामनाथ हांसदा,सोहन मुंडा व कार्तिक दास समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.