उप विकास आयुक्त ने किया विद्यालय का निरीक्षण

सरायकेला. उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने अपने राजनगर दौरे के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारंगपोशी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपविकास आयुक्त ने विद्यालय में पाया कि कक्षा एक से सात तक पढ़ाई होने के बावजूद मात्र 58 बच्चे नामांकित है, जो चिंता क ा विषय है. विद्यालय के मध्याह्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:04 PM

सरायकेला. उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने अपने राजनगर दौरे के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारंगपोशी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपविकास आयुक्त ने विद्यालय में पाया कि कक्षा एक से सात तक पढ़ाई होने के बावजूद मात्र 58 बच्चे नामांकित है, जो चिंता क ा विषय है. विद्यालय के मध्याह्न भोजन योजना को सही पाया गया. जिसमें उपस्थित बच्चों को अंडा दिया जा रहा था. मौके पर उपस्थित पारा शिक्षिका किरण माला महतो को डीडीसी श्री आलम ने विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. पारा शिक्षिका ने उप विकास आयुक्त से कहा कि विद्यालय में एकमात्र पारा शिक्षिका के होने से कई परेशानियां होती है. साथ ही कहा कि कार्यालय के कार्य में जाने पर विद्यालय बंद हो जाता है. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक से विद्यालय में एक अन्य शिक्षक की नियुक्ति या प्रति नियुक्ति करने का निर्देश देते हुए छात्र संख्या बढ़ाने की बातें कही.

Next Article

Exit mobile version