प्रियंका ने मैट्रिक में प्राप्त किया 83 प्रतिशत अंक
सरायकेला. मैट्रिक की परीक्षा में उत्क्रमित उवि के पठानमारा की छात्रा प्रियंका कुमारी ने 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. सरायकेला के सुदूरवर्ती गांव थलको कि रहने वाली प्रियंका के पिता पेशे से मजदूर हैं और किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. स्कूल के शिक्षक तरुण कुमार […]
सरायकेला. मैट्रिक की परीक्षा में उत्क्रमित उवि के पठानमारा की छात्रा प्रियंका कुमारी ने 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. सरायकेला के सुदूरवर्ती गांव थलको कि रहने वाली प्रियंका के पिता पेशे से मजदूर हैं और किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. स्कूल के शिक्षक तरुण कुमार सिंह ने बताया कि उउवि में उसने नवम कक्षा में प्रवेश लिया था और मैट्रिक कि परीक्षा में अव्वल रही. प्रियंका आगे चल कर मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती है.