वोटर आइडी को आधार से जोड़ने का 70 फीसदी कार्य पूरा

सरायकेला. प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण गृह में बूथ लेवल अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें बीएलओ द्वारा वोटर आइडी कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए अब तक किए गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया. बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित पंचायत पर्यवेक्षक विजय प्रसाद ने बताया कि मतदाताओं को आधार कार्ड व मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:03 PM

सरायकेला. प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण गृह में बूथ लेवल अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें बीएलओ द्वारा वोटर आइडी कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए अब तक किए गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया. बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित पंचायत पर्यवेक्षक विजय प्रसाद ने बताया कि मतदाताओं को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से जोड़ने का अब तक 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. विभाग द्वारा दिये गये समय अगस्त माह से पूर्व ही शत प्रतिशत आधार कार्ड संख्या संग्रह कर राज्य निर्वाचन आयोग के पास रिपोर्ट भेज दिया जायेगा. मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दो जगह से मतदाता कार्ड बनाने वाले आवेदक स्वयं किसी एक स्थान से अपना नाम कटवा दें अन्यथा आधार संख्या जमा होने के पश्चात विभाग द्वारा स्वत: उन पर कार्रवाई होना तय है. बैठक में उपस्थित बीएलओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए श्री प्रसाद ने दो जगह पर नाम रखने वाले मतदाताओं को चिह्नित करने का निर्देश दिया.मौके पर प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version