मजदूर दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

2 केएसएन 2,3 : शिविर में उपस्थित अतिथि तथा जागरूकता रैली निकालते लोगसंवाददाता, खरसावां झाारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत क्लस्टर फेसीलिटेशन टीम (सीएफटी) परियोजना द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अभिसरण परियोजना के तहत खरसावां प्रखंड के बीटापुर पंचायत भवन में मजदूर दिवस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:03 PM

2 केएसएन 2,3 : शिविर में उपस्थित अतिथि तथा जागरूकता रैली निकालते लोगसंवाददाता, खरसावां झाारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत क्लस्टर फेसीलिटेशन टीम (सीएफटी) परियोजना द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अभिसरण परियोजना के तहत खरसावां प्रखंड के बीटापुर पंचायत भवन में मजदूर दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित की गयी. शिविर का उदघाटन बिटापुर मुखिया इंन्द्रजीत उरांव ने किया. मुखिया इंद्रजीत उरांव नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं मजदूरों ने साथ मिलकर जागरूकता रैली भी निकाली. रैली पंचायत भवन से शुरू कर गांव का भ्रमण करते हुए पुन: पंचायत भवन में आकर सभा में तब्दील की गई. इस जागरूकता रैली में महिलाओं ने नर नारी एक समान सबको मिले मजदूरी समान, अब हम चुप नहीं बैठेंगे अपना अधिकार लेकर रहेंगे जैसा नारा लगाया. मुखिया इंद्रजीत उरांव ने कहा कि सभी असंगठित मजदूरों को संगठित हो कर अपने अधिकार के लिये आवाज उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि गांवों के कुशल व अकुशल श्रमिकों के लिये सरकार की ओर से कई तरह की योजना चलायी जा रही है. उन्होंने गांवों के श्रमिकों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी मजदूर के साथ अन्याय हुआ थे तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे. जागरूकता शिविर में मुख्य रुप से वार्ड सदस्य गंगाधर बोदरा, सीताराम बोदरा, सीआरपी सुमित्रा महतो एवं गांव के आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, जलसहिया, विभिन्न स्वयं सहायता समूह के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version