सिविल सर्जन ने किया खरसावां सीएचसी का निरीक्षण

– गर्भवती महिलाओं का सौ फीसदी पंजीकरण करे : बरवार 2 केएसएन 5 : निरीक्षण करते सिविल सर्जन हिमांशु भूषण बरवारसंवाददाता, खरसावां जिला के सिविल सर्जन हिमांशु भूषण बरवार ने खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी अस्पताल) का निरीक्षण किया. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता केरकेट्टा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:03 PM

– गर्भवती महिलाओं का सौ फीसदी पंजीकरण करे : बरवार 2 केएसएन 5 : निरीक्षण करते सिविल सर्जन हिमांशु भूषण बरवारसंवाददाता, खरसावां जिला के सिविल सर्जन हिमांशु भूषण बरवार ने खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी अस्पताल) का निरीक्षण किया. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता केरकेट्टा भी मौजूद थे. सिविल सर्जन हिमांशु भूषण बरवार ने निरीक्षण के पश्चात मासिक समीक्षा बैठक भी किया. सिविल सर्जन ने सभी एएनएम को अपने-अपने केंद्रों में रहकर कार्य संपादित करने एवं सभी गर्भवती महिलाओं का सौ प्रतिशत पंजीकरण करने का आदेश दिया. उन्होंने कार्य में कोताही बरतने वालों पर विभागीय कार्यवाही करने की बातें कही. निरीक्षण के दौरान दवा की उपलब्धता, प्रसूती कक्ष, अस्पताल के वार्डों का भी मुआयना किया. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी ने डॉ जुझार मांझी ने सभी एएनएम को बीसीजी का लक्ष्य से कम प्राप्ति पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इस लक्ष्य को हर हाल में अगले माह तक पूरा करने का आदेश दिया. साथ ही साथ सभी गृह प्रसव में एएनएम को घर जाकर जांच करने का भी आदेश दिया. खरसावां सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता केरकेट्टा ने सभी गर्भवती महिलाओं को सहिया के माध्यम से प्रथम तिमाही में पंजीकृत करने का आदेश दिया.