बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये :बीइइओ
/रफोटो2एसकेएल4-गोष्ठी में उपस्थित बीइइओसरायकेला. प्रखंड संसाधन केंद्र में मवि उमवि विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों कि गुरु गोष्ठी बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद कि अध्यक्षता में संपन्न हुई. गोष्ठी में बीइइओ ने शिक्षकों से विद्यालयों में बच्चों कि उपस्थिति सुनिश्चित कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया. उन्होंने मध्याह्न भोजन, डीसी बिल, हेल्थ […]
/रफोटो2एसकेएल4-गोष्ठी में उपस्थित बीइइओसरायकेला. प्रखंड संसाधन केंद्र में मवि उमवि विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों कि गुरु गोष्ठी बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद कि अध्यक्षता में संपन्न हुई. गोष्ठी में बीइइओ ने शिक्षकों से विद्यालयों में बच्चों कि उपस्थिति सुनिश्चित कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया. उन्होंने मध्याह्न भोजन, डीसी बिल, हेल्थ डाटा इंट्री व रसोइयों के मानदेय का उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा बुनियाद व बुनियाद प्लस के अप्रैल माह का प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया. स्कूल चलें अभियान के तहत विद्यालयों को मिली एक हजार रुपये का कार्यक्रम व उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया. गोष्ठी में स्वच्छता,दैनिक पंजी, भंडार पंजी, कैश बुक का संधारण, खाद्यान्न का रख रखाव, स्वास्थ्य चेकअप व बच्चों के बीच दवा का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. गोष्ठी में बीपीओ रविकांत भकत के अलावा अन्य शिक्षक उपस्थित थे.