ममता कुमारी कांड्रा थाना प्रभारी बनी
फोटो : 2 प्रिय-16ममता कुमारी कांड्रा थाना प्रभारी बनीआदित्यपुर. आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निर्देश पर कई थाना प्रभारी को बदल दिया गया है. इस तरह ममता कुमारी को कांड्रा, नरसिंह मुंडा को आमदा ओपी प्रभारी व अविनाश कुमार को राजनगर का प्रभारी बनाया गया है. मालूम हो कि पूर्व के कांड्रा थाना प्रभारी शिव […]
फोटो : 2 प्रिय-16ममता कुमारी कांड्रा थाना प्रभारी बनीआदित्यपुर. आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निर्देश पर कई थाना प्रभारी को बदल दिया गया है. इस तरह ममता कुमारी को कांड्रा, नरसिंह मुंडा को आमदा ओपी प्रभारी व अविनाश कुमार को राजनगर का प्रभारी बनाया गया है. मालूम हो कि पूर्व के कांड्रा थाना प्रभारी शिव प्रकाश, आमदा ओपी प्रभारी संजय कुमार व राजनगर प्रभारी जेपीएन चौधरी का इंस्पेक्टर में प्रोन्नति हो गया है.