सोनाघाटी:नि:शक्त शिविर 10 को
सरायकेला. जिला प्रशासन व रेड क्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 मई को सोनाघाटी एक्शन प्लान के तहत सोनाघाटी(कुचाई) में एक दिवसीय नि:शक्त शिविर का आयोजन किया जायेगा.शिविर में नाक,कान,गला,आंख व हड्डी रोग के विशेषज्ञ उपस्थित होकर लोगों की जांच करेंगे. साथ ही नि:शक्ता का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. शिविर में संबंधित […]
सरायकेला. जिला प्रशासन व रेड क्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 मई को सोनाघाटी एक्शन प्लान के तहत सोनाघाटी(कुचाई) में एक दिवसीय नि:शक्त शिविर का आयोजन किया जायेगा.शिविर में नाक,कान,गला,आंख व हड्डी रोग के विशेषज्ञ उपस्थित होकर लोगों की जांच करेंगे. साथ ही नि:शक्ता का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. शिविर में संबंधित लोगों को पहुंचकर लाभ लेने की अपील की गयी है.जानकारी हो कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सचिव के मार्गदर्शन व कोल्हान आयुक्त के निर्देश पर यह शिविर आयोजित हो रही है.