Loading election data...

कोल्हान के आंदोलनकारियों की हुई उपेक्षा

मंच ने किया आयोग की सूची का विरोध, सुधीर महतो व लक्ष्मण टुडू का फूंका पुतला, कहासरायकेला/खरसावां/राजनगर : झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक धनपति सरदार के नेतृत्व में आंदोलनकारी आयोग के सदस्य सुधीर महतो व लक्ष्मण टुडू का पुतला फूंका गया. इसके पूर्व आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने बाजार से आयोग के सदस्य सुधीर महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

मंच ने किया आयोग की सूची का विरोध, सुधीर महतो व लक्ष्मण टुडू का फूंका पुतला, कहा
सरायकेला/खरसावां/राजनगर : झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक धनपति सरदार के नेतृत्व में आंदोलनकारी आयोग के सदस्य सुधीर महतो व लक्ष्मण टुडू का पुतला फूंका गया. इसके पूर्व आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने बाजार से आयोग के सदस्य सुधीर महतो व लक्ष्मण टुडू की शव यात्र निकाली. इसके बाद बस स्टैंड के समीप उनका पुतला फूंका गया.

मंच के संयोजक धनपति सरदार ने कहा कि जब तक सभी आंदोलनकारियों को चिह्न्ति नहीं कर लिया जाता, तब तक मंच चुप नहीं बैठेगी. जरूरत पड़ी तो आंदोलनकारी फिर से सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.

मंच ने की बैठक

झारखंड आंदोलनकारी मंच ने आंदोलनकारी चिह्न्तिीकरण आयोग द्वारा जारी पहली सूची में कोल्हान के आंदोलनकारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया गया है.

विरोध स्वरूप आयोग के दो सदस्य लक्ष्मण टुडू व सुधीर महतो का पुतला भी फूंका गया. इससे पूर्व खरसावां हाट मैदान में मंच संयोजक धनपति सरदार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोग पर रोष प्रकट किया गया, जिसमें उक्त मुद्दे पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से डेविड सिंह कालुंडिया, बुधराम हेंब्रम, लखिंद्र पुरती, दुर्गा चरण कारवा, श्याम तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में मंच के सदस्य उपस्थित थे.

राजनगर बाजार में जला पुतला

राजनगर मुख्य बाजार में झारखंड आंदोलनकारी मंच ने झारखंड आंदोलनकारी चिह्न्तिीकरण आयोग के सुधीर महतो एवं लक्ष्मण टुडू का पुतला दहन किया. इस मौके पर डेविड सिंह कालुंडिया, बुधराम, लखिंद्र पूर्ति, दुर्गाचरण, आनंद, जीतमोहन, पीरू, तिवारी नाथ कुंडिया, विजय, मोरा, मुरूप, महेंद्र, जेना आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version