सरायकेला में भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में बंद बे-असर

सरायकेला टाटा मुख्य मार्ग को पांच घंटे जाम कियाफोटो4 एसकेएल 4 – बंद बेसअसर.प्रतिनिधि, सरायकेलाकेंद्र सरकार के भू-अधिग्रहण बिल के विरोध में आहूत झाविमो का झारखंड बंद सरायकेला जिले में बेअसर रहा. सरायकेला जिला मुख्यालय में बंद का कोई असर नहीं दिखा, जबकि सरायकेला-कांड्रा सड़क पर कोलेबिरा के समीप थोड़ा बहुत बंद का असर दिखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:03 PM

सरायकेला टाटा मुख्य मार्ग को पांच घंटे जाम कियाफोटो4 एसकेएल 4 – बंद बेसअसर.प्रतिनिधि, सरायकेलाकेंद्र सरकार के भू-अधिग्रहण बिल के विरोध में आहूत झाविमो का झारखंड बंद सरायकेला जिले में बेअसर रहा. सरायकेला जिला मुख्यालय में बंद का कोई असर नहीं दिखा, जबकि सरायकेला-कांड्रा सड़क पर कोलेबिरा के समीप थोड़ा बहुत बंद का असर दिखा. बंद को देखते हुए झाविमो कार्यकर्ताओं द्वारा सरायकेला टाटा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. जाम लगभग सुबह साढे़ पांच बजे किया गया. थाना प्रभारी विनोद कुमार के प्रयास से लगभग 10 बजे खोला गया. बंद पर आम जनता को परेशानी नहीं होने दिया गया. कार्यकर्ताओं द्वारा सिर्फ बड़ी गाडि़यों का परिचालन ठप कर दिया, जबकि दो-पहिया वाहन आराम से आवाजाही कर रहे थे. बंद का जिला मुख्यालय में एकदम असर नहीं दिखा. जिला मुख्यालय की दुकानें सुबह से खुली रही और वाहनों का परिचालन भी सामान्य दिनों की तरह रहा. सरायकेला से खरसावां की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन पूर्णत: सामान्य रहा, जबकि जमशेदपुर की ओर परिचालन करने वाले वाहनों पर आंशिक असर पड़ा. कुल मिला कर देखा जाये तो झारखंड बंद का जिला में नहीं के बराबर असर पड़ा. बंद को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन पूरी चुस्त थी. बंद को लेकर गश्ती अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version