आंधी पानी से बिजली के पोल व पेड़ गिरे, जनजीवन प्रभावित
फोटो4 केएसएन 5, 6 : आंधी से गिरा आम का पेड़ व बोड़ासाही में घर का उड़ा छप्पर. (4 केएसएन 7 ) – सहायक अभियंता- टूटे बिजली के तार व खंभों को संवारने में जुटा बिजली विभाग- कई घरों के छप्पर उड़े, मुआवजा की मांग- खरसावां के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति चरमरायीसंवाददाता, खरसावांरविवार की […]
फोटो4 केएसएन 5, 6 : आंधी से गिरा आम का पेड़ व बोड़ासाही में घर का उड़ा छप्पर. (4 केएसएन 7 ) – सहायक अभियंता- टूटे बिजली के तार व खंभों को संवारने में जुटा बिजली विभाग- कई घरों के छप्पर उड़े, मुआवजा की मांग- खरसावां के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति चरमरायीसंवाददाता, खरसावांरविवार की रात खरसावां में चली तेज आंधी व बारिश से जगह-जगह पेड़ गिर गये है तथा करीब आधा दर्जन बिजली के खंभे गिर गये हैं. जगह-जगह बिजली के तार टूट कर पड़े हुए हैं. कई जगहों पर पेड़ के भी गिरने की खबर है. बोड़ासाही, मांदरुसाही समेत कई गांवों में घरों के एजवेस्टस उड़ गये हैं. फूस के कई घरों को आंधी उड़ा ले गयी है. जगह-जगह बिजली के तारों पर पेड़ों की टहनियां भी गिर गयी हैं. क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गयी है. बारिश के बाद तापमान भी काफी गिर गया है. सड़कों पर उड़ती धूल से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी. खरसावां के आसपास के गांवों में समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी है. खरसावां व आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति सामान्य होने में अब भी समय लगेगी. लोगों में विभाग के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है. जिन लोगों के घर के छप्पर उड़ गये हैं, उन्होंने प्रशासन से मुआवजा के भुगतान करने की मांग की है.बिजली के टूटे तार को संवारने का कार्य चल रही है. कर्मचारियों की कमी व बार-बार आंधी चलने के कारण बिजली व्यवस्था बहाल करने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है.रवि प्रकाश, सहायक अभियंता बिजली विभाग