11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत स्तर पर लागू होगा ई-एफएमएस

– इंटरनेट सेवा से जुड़ेंगे जिला के सभी 135 पंचायत- मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को मिलेगा कंप्यूटर का प्रशिक्षण- ग्राम पंचायत से ई-एफएमएस से जरिये होगा मनरेगा में होने वाले पूरे व्यय का भुगतानसंवाददाता, खरसावांचालू वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा अंतर्गत होने वाले पूरे व्यय का भुगतान ग्राम पंचायत से […]

– इंटरनेट सेवा से जुड़ेंगे जिला के सभी 135 पंचायत- मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को मिलेगा कंप्यूटर का प्रशिक्षण- ग्राम पंचायत से ई-एफएमएस से जरिये होगा मनरेगा में होने वाले पूरे व्यय का भुगतानसंवाददाता, खरसावांचालू वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा अंतर्गत होने वाले पूरे व्यय का भुगतान ग्राम पंचायत से ही ई-एफएमएस से किया जायेगा. राज्य के मनरेगा अयुक्त विजय कुमार सिंह ने जिला के उपायुक्तों को पत्र लिख कर मनरेगा में ई एफएमएस लागू करने के लिये आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक व मुखिया का डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने, नरेगा सॉफ्टवेयर में लॉग इन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सेवक व मुखिया का एनआइसीडीआरडी से पासवर्ड प्राप्त करने, ग्राम पंचायत स्तर पर ई एफएमएस किस तिथि से लागू होगी उसकी पंचायतवार तिथि उपलब्ध कराने को कहा गया है. सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, ई जिला प्रबंधक, पीएमआरडीएफ एवं अन्य तकनीकी श्रोतों से सभी पंचायत सेवक, मुखिया, ग्राम रोजगार सेवक एवं प्रज्ञा केंद्र संचालकों को कंप्यूटर इंटरनेट, नरेगा सॉफ्टवेयर, इ एफएमएस तथा डीएससी संचालन पर सैद्धांतिक तथा प्रोद्योगिकी प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता अभिवृद्धि कराने को कहा गया है. प्रज्ञा केंद्र के कार्यांवयन स्थल की समीक्षा कर उन्हें ग्राम पंचायत स्थल में स्थापित कर संचालन की व्यवस्था चालू करने का निर्देश दिया है. सभी ग्राम पंचायत या उनके कलस्टर में उनमें इंटरनेट संपर्कता सुनिश्चित करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें