75 मनरेगा मजदूरों को मिली साइकिल

फोटो5एसेकएल3- साइकिल का वितरण करतेसरायकेला. नीमडीह प्रखंड के 75 मनरेगा मजदूरों को नि:शुल्क साइकिल दिया गया. श्रम विभाग के झारखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में यह साइकिल जिला श्रम पदाधिकारी आरपी सिंह द्वारा वितरित किया गया. जिला श्रम विभाग विभिन्न योजना के तहत असंगठित मजदूरों को साइकिल, कुली किट, राज मिस्त्री किट सहित अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:04 PM

फोटो5एसेकएल3- साइकिल का वितरण करतेसरायकेला. नीमडीह प्रखंड के 75 मनरेगा मजदूरों को नि:शुल्क साइकिल दिया गया. श्रम विभाग के झारखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में यह साइकिल जिला श्रम पदाधिकारी आरपी सिंह द्वारा वितरित किया गया. जिला श्रम विभाग विभिन्न योजना के तहत असंगठित मजदूरों को साइकिल, कुली किट, राज मिस्त्री किट सहित अन्य उपकरण नि:शुल्क वितरण करती है. इसी कड़ी में नीमडीह प्रखंड के 75 मनरेगा मजदूरों को साइकिल दिया गया.