देवघर की घटना से सबक लें : एसपी
सरायकेला : जिला पुलिस कार्यालय में शनिवार को एसपी इंद्रजीत महथा की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग संपन्न हुई.क्राइम मीटिंग में जिले घटी आपराधिक घटनों की समीक्षा करते हुए अपराधियों पर नकेल कसने, सीमावर्ती क्षेत्र में एलआरपी अभियान चलाने व पुलिस–पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने का निर्देश दिया गया. एसपी ने महिलाओं व बच्चों से […]
सरायकेला : जिला पुलिस कार्यालय में शनिवार को एसपी इंद्रजीत महथा की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग संपन्न हुई.क्राइम मीटिंग में जिले घटी आपराधिक घटनों की समीक्षा करते हुए अपराधियों पर नकेल कसने, सीमावर्ती क्षेत्र में एलआरपी अभियान चलाने व पुलिस–पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने का निर्देश दिया गया. एसपी ने महिलाओं व बच्चों से जुड़े मामलों का तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
एसपी ने देवघर में हुए एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि देवघर में आक्रोशित भीड़ द्वारा दो लोगों को पीट–पीट कर मार डाला गया. उस घटना से सबक लेते हुए वैसे मामले पर तुरंत पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे.
क्राइम मीटिंग में मुख्य रूप से एएसपी दीपक कुमार सिन्हा, एसडीपीओ संतोष कुमार पाठक, निरीक्षक के एन मिश्र, अरविंद कुमार, थाना प्रभारी सरायकेला बीपी महतो, खरसावां थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता, कुचाई थाना प्रभारी मनोज कुमार के अलावा कई उपस्थित थे.