डीसी ने किया शहीद पार्क का निरीक्षण
6 केएसएन 4 : निरीक्षण करते डीसी चंद्रशेखरप्रतिनिधि, खरसावांजिले के उपायुक्त चंद्रशेखर ने खरसावां में निर्माणाधीन शहीद पार्क का अवलोकन किया. इस दौरान उपायुक्त ने वन विभाग व अन्य अधिकारियों से शहीद पार्क के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली. बताया गया कि चहारदिवारी निर्माण का कार्य किया जा रहा है. बताया गया कि […]
6 केएसएन 4 : निरीक्षण करते डीसी चंद्रशेखरप्रतिनिधि, खरसावांजिले के उपायुक्त चंद्रशेखर ने खरसावां में निर्माणाधीन शहीद पार्क का अवलोकन किया. इस दौरान उपायुक्त ने वन विभाग व अन्य अधिकारियों से शहीद पार्क के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली. बताया गया कि चहारदिवारी निर्माण का कार्य किया जा रहा है. बताया गया कि शहीद पार्क के लिए सरकार से मिले 1.72 करोड़ रुपये में से 1.02 करोड़ रुपये का कार्य योजना तैयार कर लिया गया है. शेष 70 रुपये का कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है. पार्क के भीतर एक चबूतरा बनाने का निर्देश दिया दिया गया है. एक सप्ताह के भीतर कार्य योजना तैयार करने को कहा गया. मौके पर मुख्य रूप से जिला योजना पदाधिकारी शुभ्रकांती दा, बीडीओ शंकराचार्य सामड़, वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद समेत विशेष प्रमंडल व भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे.