भक्ति भाव से संपन्न हुआ16 प्रहर का हरि संकीर्तन

फोटो 7 एसकेएल 2,3 राधा कृष्ण की प्रतिमा व संकीर्तन करते दल.प्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव में पिछले चार दिनों से आयोजित हो रहे 16 प्रहर अखंड हरि संकीर्तन का भक्तिभाव से गुरुवार को संपन्न हुआ. जिसके तहत विधिवत हरि संकीर्तन के समापन के बाद धूलट व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:03 PM

फोटो 7 एसकेएल 2,3 राधा कृष्ण की प्रतिमा व संकीर्तन करते दल.प्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव में पिछले चार दिनों से आयोजित हो रहे 16 प्रहर अखंड हरि संकीर्तन का भक्तिभाव से गुरुवार को संपन्न हुआ. जिसके तहत विधिवत हरि संकीर्तन के समापन के बाद धूलट व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तीन मई को गंधा दिवस के साथ शुरू हुए संकीर्तन में चार मई को नाम यज्ञ का प्रारंभ हुआ. जिसका जागरण रात्रि के श्री हरि यज्ञ के साथ गुरुवार को संपन्न हुआ. इस वर्ष संकीर्तन में मेदीनीपुर बंगाल से आयी कागज पाल की महिला संकीर्तन आकर्षण का केंद्र रही. जिसके संकीर्तन से पूरा क्षेत्र हरिनाम से भक्तिमय हो गया. इसके अलावा रांची के निर्मल गोप, बांकुड़ा के नंदिनी घोष, नुनिया के निमाय महतो, जितेन प्रधान का क्षेत्रीय दल व बाबा पार्टी का संकीर्तन भी सराहनीय रहा. संकीर्तन के दौरान पहुंचने वाले सभी भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया था. संकीर्तन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष संजय प्रधान,सचिव यूके प्रधान,कोषाध्यक्ष देवीदत प्रधान,विष्णु प्रधान,आदिश्वर,बलभद्र,सत्यवान,भागीरथी,यशवंत,तरुण,राजेंद्र,सुदर्शन,बीरबल,गणेश,रणधीर,निमाय समेत सभी ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version