जंगल में हथियार बनाने का सामान व विस्फोटक मिला

चांडिल : सीआरपीएफ ने गुरुवार को जिला से सटे तमाड़ थाना क्षेत्र के बोंगाबुरु पहाड़ से हथियार बनाने का सामान और भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किया है़ सीआरपीएफ 157 बटालियन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बटालियन के डी एवं जी कंपनी ने यह कार्रवाई की. इस दौरान शंकराडीह से लगभग पांच सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:47 AM

चांडिल : सीआरपीएफ ने गुरुवार को जिला से सटे तमाड़ थाना क्षेत्र के बोंगाबुरु पहाड़ से हथियार बनाने का सामान और भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किया है़ सीआरपीएफ 157 बटालियन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बटालियन के डी एवं जी कंपनी ने यह कार्रवाई की.

इस दौरान शंकराडीह से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित बोंगाबुरु पहाड़ी पर सीआरपीएफ को एक हजार लीटरवाली पानी टंकी मिली. टंकी की जांच करने पर उसके अंदर हथियार बनाने का सामान, भारी मात्र में विस्फोटक, विस्फोट के समय उपयोग किये जानेवाला कैमरा, तार, नक्सली साहित्य, ट्रैक सूट व वर्दी समेत कई अन्य सामान मिले. इस संबंध में सीआरपीएफ 157 बटालियन के सहायक समादेष्टा राजीव कुमार ने बताया कि ये सभी सामान नक्सलियों ने छिपा कर रखा था़

उन्होंने बताया कि बरामद विस्फोटक करीब तीन किलोग्राम है़ इससे भारी तबाही मचायी जा सकती थी़ जब्त सामानों को तमाड़ थाना में जमा कर दिया गया है़ अभियान में सीआरपीएफ 157 बटालियन के सहायक समादेष्टा राजीव कुमार के अलावा निरीक्षक सुबन कुमार व प्रदीप सिंह समेत 85 जवान शामिल थ़े

Next Article

Exit mobile version