मृत व्यक्ति के नाम लिया 6.57 लाख अनुदान

फोटो : 7 प्रिय-4मृत व्यक्ति के नाम लिया 6.57 लाख अनुदानआदित्यपुर. सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के विस्थापितों को पुनर्वास अनुदान दिये जाने में गड़बड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें एक मृत विस्थापित के नाम पर किसी और व्यक्ति को 6.57 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया. यह खुलासा गांव कुरमी (बरकुंडिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:03 PM

फोटो : 7 प्रिय-4मृत व्यक्ति के नाम लिया 6.57 लाख अनुदानआदित्यपुर. सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के विस्थापितों को पुनर्वास अनुदान दिये जाने में गड़बड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें एक मृत विस्थापित के नाम पर किसी और व्यक्ति को 6.57 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया. यह खुलासा गांव कुरमी (बरकुंडिया, पश्चिम सिंहभूम) के मूल विस्थापित 2003 में मृत मोटाई बारजो का पोता मोटय बारजो ने किया है. मोटय बारजो के पिता बोजेन बारजो की भी मृत्यु 2008 में हो चुकी है. मोटय बारजो ने इस संबंध में आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि सुर्वणरेखा परियोजना द्वारा उनके दादा के नाम विकास पुस्तिका निर्गत की गयी थी. उसी के गांव के टुन्ने पाड़ेया ने परियोजना के विशेष भूअर्जन कार्यालय संख्या 3 के कर्मचारी व पुनर्वास पदाधिकारी संख्या 1 चालियामा की मिलीभगत से उसके दादा की विकास पुस्तिका पर अपना फोटो चिपका कर गलत तरीके से पुनर्वास अनुदान राशि 6.57 लाख रुपये हड़प ली. राशि की निकासी एक्सिस बैंक की चाईबासा शाखा से की गयी. प्रशासक से न्याय की मांगइस मामले में राजद के अर्जुन प्रसाद यादव ने परियोजना के प्रशासक से इस मामले में संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व विस्थापित आदिवासी के साथ न्याय करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version