-आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के अनुपात में आवश्यक चावल की मात्रा की रिपोर्ट जमा करने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, सरायकेलासमाहरणालय में शुक्रवार को समाज कल्याण पदाधिकारी पारस नाथ यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में सभी सीडीपीओ उपस्थित थे. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में पहले की तरह पोषाहार के रुप में बच्चों को चावल दाल उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. इसके तहत सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के अनुपात में आवश्यक चावल की मात्रा की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया, ताकि आपूर्तिकर्ता रुट चार्ट के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में समय पर चावल पहुंचा सकें. बैठक में सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया.जानकारी हो कि फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषाहार के रुप में पैकेट बंद आहार दिया जा रहा है. जिसके विरोध में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका कई बार आवाज उठाते हुए पैकेट उठाने का विरोध भी कर चुकी है.
लेटेस्ट वीडियो
आंगनबाड़ी केंद्रों में फिर से मिलेगी चावल दाल
-आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के अनुपात में आवश्यक चावल की मात्रा की रिपोर्ट जमा करने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, सरायकेलासमाहरणालय में शुक्रवार को समाज कल्याण पदाधिकारी पारस नाथ यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में सभी सीडीपीओ उपस्थित थे. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में पहले की तरह पोषाहार के रुप में बच्चों को […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए