परिचालन दो घंटे ठप
गोइलकेरा : दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के पेंटो में नो करेंट की शिकायत से गोइलकेरा –सोनुवा रेलखंड में परिचालन करीब दो घंटे तक ठप्प रही. जिसके कारण कई महत्वपुर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें गोइलकेरा, पोसैता ,मनोहरपुर स्टेशनों पर रूकी रही. शाम करीब 5.30 बजे चक्रधरपुर की ओर जा रही दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के टुनिया–सोनुवा सेक्शन के पोल […]
गोइलकेरा : दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के पेंटो में नो करेंट की शिकायत से गोइलकेरा –सोनुवा रेलखंड में परिचालन करीब दो घंटे तक ठप्प रही. जिसके कारण कई महत्वपुर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें गोइलकेरा, पोसैता ,मनोहरपुर स्टेशनों पर रूकी रही.
शाम करीब 5.30 बजे चक्रधरपुर की ओर जा रही दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के टुनिया–सोनुवा सेक्शन के पोल संख्या 333/18 के समीप अचानक पेंटो में नो करेंट की शिकायत आई तथा गाड़ी रूक गई. ओएचई में आई तकनीकि फॉल्ट के कारण डाउन रेलखंड में परिचालन ठप्प हो गई.
जिसके कारण 12375 चेन्नई–आसनसोल साप्ताहिक एक्स्प्रेस 5.50 से 7 बजे तक गोइलकेरा में रूकी रही. उत्कल एक्सप्रेस 6 बजे से 7 बजे तक पोसैता में व सारंडा पैसेंजर मनोहरपुर में खड़ी रही. गोइलकेरा से टावर वैगन टुनिया–सोनुवा सेक्शन में पहुंची तथा फॉल्ट सुधारा. तब जाकर करीब 7 बजे दक्षिण बिहार एक्सप्रेस गंतव्य के लिए रवाना हुई . समाचार लिखे जाने तक पूर्ण रूप से परिचालन बहाल नहीं किया जा सका था.