बड़ाबांबो हाट में पेयजल की किल्लत

/र9 केएसएन 1 : खराब पड़ा चापाकलबड़ाबांबो . बड़ाबांबो साप्ताहिक हाट में पेयजल संकट गहरा गया है. यहां रविवार व बुधवार को साप्ताहिक हाट करने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है. परंतु हाट परिसर में पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. हाट परिसर में गाड़े गये दो चापाकलों में से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

/र9 केएसएन 1 : खराब पड़ा चापाकलबड़ाबांबो . बड़ाबांबो साप्ताहिक हाट में पेयजल संकट गहरा गया है. यहां रविवार व बुधवार को साप्ताहिक हाट करने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है. परंतु हाट परिसर में पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. हाट परिसर में गाड़े गये दो चापाकलों में से एक खराब पड़ा हुआ है, जबकि दूसरे चापाकल के आस-पास गंदगी का जमावड़ा लगा हुआ है तथा पीने योग्य पानी भी नहीं निकलता है. ऐसे में साप्ताहिक हाट करने के लिये पहुंचने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. हाट में होटल व अन्य दुकान लगाने वालों को भी पानी के लिये भटकना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बड़ाबांबो हाट परिसर में पेयजल की समस्या का समाधान करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version