एसपी कार्यालय में आयोजित हुई पुलिस सभा
पुलिस लाइन का निर्माण जल्द होगा प्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को एसपी इंद्रजीत महथा की अध्यक्षता में पुलिस सभा आयोजित की गयी. पुलिस सभा में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एसपी श्री महथा ने कहा कि जिले में पुलिस बल के ठहरने के लिए पुलिस लाइन का निर्माण कार्य जल्द […]
पुलिस लाइन का निर्माण जल्द होगा प्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को एसपी इंद्रजीत महथा की अध्यक्षता में पुलिस सभा आयोजित की गयी. पुलिस सभा में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एसपी श्री महथा ने कहा कि जिले में पुलिस बल के ठहरने के लिए पुलिस लाइन का निर्माण कार्य जल्द ही संजय नदी के निकट किया जायेगा. इसके लिए राशि की स्वीकृति हो गयी है. श्री महथा ने कहा कि पुलिस की हर समस्याओं का समाधान किया जायेगा, ताकि वे स्वतंत्र होकर जनता की सेवा कर सकें. एसपी श्री महथा ने कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस पदाधिकारियों को फायरिंग का अभ्यास कराया जायेगा ताकि वे एलआरपी व अन्य स्थानों पर जरूरत के आधार पर प्रदर्शन कर आत्मरक्षा व जनता की रक्षा कर सकें. जानकारी हो कि इससे पूर्व तीन महीना में दो बार फायरिंग का अभ्यास कराया जा चुका है.
