बाईडीह में विधायक ने ग्रामीणों संग की बैठक
क्षेत्र के विकास के लिये सचेत हूं : गागराई – अधिकारों की प्राप्ति के लिये जागरूक होने की अपील की-जागरूकता से ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है 10 केएसएन 4, 5 : बैठक में उपस्थित विधायक व ग्रामीण बड़ाबांबो/ कुचाई विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई के बाईडीह किसान भवन में तिलोपोदा, पंडाकाटा व […]
क्षेत्र के विकास के लिये सचेत हूं : गागराई – अधिकारों की प्राप्ति के लिये जागरूक होने की अपील की-जागरूकता से ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है 10 केएसएन 4, 5 : बैठक में उपस्थित विधायक व ग्रामीण बड़ाबांबो/ कुचाई विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई के बाईडीह किसान भवन में तिलोपोदा, पंडाकाटा व बंदोलौहर पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रुप से विधायक दशरथ गागराई ने लोगों से क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने ग्रामीणों से अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिये जागरूक होने की अपील की. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. श्री गागराई ने लोगों से क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की निगरानी करने व प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये वे पूरी तरह से सचेत है. लोगों के मार्गदर्शन से क्षेत्र का विकास करेंगे. मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र सोय, मांगीलाल महतो, मानकी मुंडा, जय प्रकाश गागराई, संजय देव प्रधान, राम सुंबरुई, राम सोय, कायरा हो, विनोद सिंहदेव, विकास गोप, मंगल सिंह सोय समेत ग्रामीण उपस्थित थे.