16 मई तक अतिदेय बकाया जमा करने का निर्देश
16 मई तक अतिदेय बकाया जमा करने का निर्देशगम्हरिया. गम्हरिया लैम्पस के वैसे किस्त खिलाफ सदस्य जिन्होंने नोटिस देने के बावजूद भी अपना बकाया अतिदेय ऋण अबतक जमा नहीं किया है, उन्हें 16 मई तक अपना बकाया जमा करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में प्रभारी बीसीओ वृजेंद्र कुमार ने बताया कि निर्धारित […]
16 मई तक अतिदेय बकाया जमा करने का निर्देशगम्हरिया. गम्हरिया लैम्पस के वैसे किस्त खिलाफ सदस्य जिन्होंने नोटिस देने के बावजूद भी अपना बकाया अतिदेय ऋण अबतक जमा नहीं किया है, उन्हें 16 मई तक अपना बकाया जमा करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में प्रभारी बीसीओ वृजेंद्र कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि तक अपना बकाया जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.