14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड संख्या नौ के निर्विरोध पार्षद चुने गये महेंद्र सरदार, मिला प्रमाण पत्र

फोटो 11एसकेएल 2,3 प्रमाण पत्र देते एसडीओ व समर्थकों के साथ महेंद्र सरदारसरायकेला. आदित्यपुर के वार्ड संख्या नौ के पार्षद के रुप में महेंद्र सरदार निर्विरोध पार्षद चुने गये. सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजीव बेसरा ने अपने कार्यालय कक्ष में पार्षद को प्रमाण पत्र सौंपा. चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री […]

फोटो 11एसकेएल 2,3 प्रमाण पत्र देते एसडीओ व समर्थकों के साथ महेंद्र सरदारसरायकेला. आदित्यपुर के वार्ड संख्या नौ के पार्षद के रुप में महेंद्र सरदार निर्विरोध पार्षद चुने गये. सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजीव बेसरा ने अपने कार्यालय कक्ष में पार्षद को प्रमाण पत्र सौंपा. चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री बेसरा ने बताया कि वार्ड नौ में पार्षद राजू सरदार द्वारा तथ्य छिपाने के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा उनके चुनाव को रद्द कर दिया गया. पार्षद के खाली पड़े इस सीट पर उपचुनाव के तहत चार उम्मीदवार महेंद्र सरदार,दुर्गा सिंह मुंडा,मदन मांझी व बालको मार्डी ने नामांकन कराया था. जिसमें स्क्रूटनी के दौरान दो उम्मीदवारों का दो से अधिक बच्चा होने के कारण तथा एक उम्मीदवार को आर्म्स एक्ट में दो साल की सजा होने के कारण इनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी. स्क्रूटनी के बाद चुनाव में एकमात्र महेंद्र सरदार के उम्मीदवार होने के कारण उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया. प्रमाण पत्र ग्रहण करने के बाद पार्षद महेंद्र सरदार ने कहा कि जनता की सेवा करना उनका एकमात्र लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें