सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाता संत फ्रांसिस स्कूल

फीस में बढ़ोतरी के विरुद्ध अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन सरायकेला. सरायकेला स्थित संत फ्रंसिस डी सेल्स स्कूल में सरकारी आदेशों की अवहेलना कर केपीटेशन फीस,वार्षिक फीस,विकास फीस व मासिक शिक्षण शुल्क के नाम पर बिना बैठक कर फीस में 200 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गयी है. इस संबंध में दर्जनों अभिभावकों ने हस्ताक्षर युक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:04 PM

फीस में बढ़ोतरी के विरुद्ध अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन सरायकेला. सरायकेला स्थित संत फ्रंसिस डी सेल्स स्कूल में सरकारी आदेशों की अवहेलना कर केपीटेशन फीस,वार्षिक फीस,विकास फीस व मासिक शिक्षण शुल्क के नाम पर बिना बैठक कर फीस में 200 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गयी है. इस संबंध में दर्जनों अभिभावकों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा है. ज्ञापन सौंपकर अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन में उल्लेखित है कि विद्यालय द्वारा दबाव बनाकर छात्रों को पोशाक व किताब स्क ूल से ही खरीदने का निर्देश दिया जा रहा है. ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री नीरा यादव,शिक्षा सचिव,शिक्षा उपनिदेशक व उपायुक्त चंद्रशेखर को भी सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version