2.98 करोड़ से बनेगा मॉडल स्कूल कैंपस

– 14 केएसएन 2 : फिलहाल जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते मॉडल स्कूल के छात्रसंवाददाता, खरसावां खरसावां मॉडल स्कूल के छात्रों की समस्या जल्द ही दूर होगी. 2.98 करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का भव्य कैंपस बनेगा. मॉडल स्कूल के नये भवन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. खरसावां में मॉडल स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 6:04 PM

– 14 केएसएन 2 : फिलहाल जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते मॉडल स्कूल के छात्रसंवाददाता, खरसावां खरसावां मॉडल स्कूल के छात्रों की समस्या जल्द ही दूर होगी. 2.98 करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का भव्य कैंपस बनेगा. मॉडल स्कूल के नये भवन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. खरसावां में मॉडल स्कूल का संचालन पिछले तीन साल से हो रहा है. स्कूल का अपना भवन नहीं रहने के कारण फिलहाल खरसावां का मॉडल स्कूल गोंदपुर के एक स्कूल भवन में संचालित हो रहा है. आमदा के पास नया भवन बनने के बाद स्कूल को नये भवन में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. फिलहाल स्कूल में सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है.

Next Article

Exit mobile version