खरसावां : कृष्णापुर में छऊ नृत्य का आयोजन
15केएसएन 1,2 : कृष्णापुर में छऊ नृत्य पेश करते कलाकार संवाददाता, खरसावां खरसावां के कृष्णापुर गांव में शुक्रवार की रात वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. पहले जामडाली फिर गणेश वंदना के साथ नृत्य की शुरुआत हुई. कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी के प्रेम पर आधारित माया बंधन नृत्य पेश कर ऐसा […]
15केएसएन 1,2 : कृष्णापुर में छऊ नृत्य पेश करते कलाकार संवाददाता, खरसावां खरसावां के कृष्णापुर गांव में शुक्रवार की रात वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. पहले जामडाली फिर गणेश वंदना के साथ नृत्य की शुरुआत हुई. कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी के प्रेम पर आधारित माया बंधन नृत्य पेश कर ऐसा समां बांधा कि सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये. दर्शकों ने श्रीकृष्ण बाल लीला पर आधारित कालिया दमन, मथुरा गमन नृत्य को काफी सराहा. कलाकारों ने आदिवासियों के शिकार परंपरा पर आधारित शबर नृत्य, मां दुर्गा की महिषासुर बध, रात्रि, राजा हरिश चंद्र के दान, शौले, गुप्त मिलन, राम लक्ष्मण पर आधारित सेतु बंधन, अश्वमेध यज्ञ व सीता हरण, शिव पार्वती के तांडव नृत्य को जीवंत रुप दे कर समां बांधा. दर्शक रात भर छऊ नृत्य का आनंद लेते रहे. नृत्य शनिवार को अहले सुबह तक जारी रहा. इस मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया था. मेला का आनंद लेने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. गांव में हर वर्ष संक्रांति के दिन छऊ नृत्य का आयोजन होता है. छऊ नृत्य प्रदर्शनी को सफल बनाने में मुख्य रुप से सुदर्शन महतो, दशरथ सोय, विश्वनाथ नापीत, संजय नापीत, अमरदीप महतो, अमूल्य महतो, सुखलाल चाकी, मीटू महतो, श्यामलाल महतो, राजेश महतो, निर्मल महतो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उल्लेखनीय है कि कृष्णापुर गांव में 1961 से हर वर्ष छऊ नृत्य का आयोजन होता आ रहा है. यहां छऊ नृत्य देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है.