उपायुक्त ने दिया एक दिन का वेतन
फोटो 15एसकेएल 5,उपायुक्त चन्द्रशेखर.सरायकेला. पिछले दिनों नेपाल व भारत के विभिन्न प्रांतों में आये प्राकृतिक आपदा के सहयोग हेतु रेड क्रास सोसाइटी द्वारा सहायता राशि का संग्रह किया जा रहा है. इसी संदर्भ में जिला के उपायुक्त चन्द्रशेखर ने शुक्रवार को अपने एक दिन का वेतन रेड क्रास सोसाइटी के कार्यालय को प्रदान किया. विदित […]
फोटो 15एसकेएल 5,उपायुक्त चन्द्रशेखर.सरायकेला. पिछले दिनों नेपाल व भारत के विभिन्न प्रांतों में आये प्राकृतिक आपदा के सहयोग हेतु रेड क्रास सोसाइटी द्वारा सहायता राशि का संग्रह किया जा रहा है. इसी संदर्भ में जिला के उपायुक्त चन्द्रशेखर ने शुक्रवार को अपने एक दिन का वेतन रेड क्रास सोसाइटी के कार्यालय को प्रदान किया. विदित हो कि आपदा के बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों को अपने एक दिन का वेतन सहायता राशि के लिए रेड क्रास में जमा कराने का निर्देश दिया था. इसके अलावा निजी व कॉरपोरेट सेक्टर के लोगों से भी इस मद में राशि जमा करने की अपील की गयी है. जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय सचिव डॉ डीडी चटर्जी ने कहा कि 30 अप्रैल से चलायी जा रही इस अभियान में अब तक 1,67,985 रुपये जमा हो चुका है. जिसमें से 51 हजार की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा जा चुका है.