पेंशन भुगतान में आ रही त्रुटियों को दूर करने के लिये लगा शिविर

खरसावां. डीबीटी/एनइएफटी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि भेज दी गयी है. परंतु आधार संख्या, खाता संख्या व नाम में गड़बड़ी के कारण कुछ पेंशनधारियों के खाते में अभी तक राशि का अंतरण नहीं हो सका है. इन त्रुटियों को दूर करने के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:04 PM

खरसावां. डीबीटी/एनइएफटी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि भेज दी गयी है. परंतु आधार संख्या, खाता संख्या व नाम में गड़बड़ी के कारण कुछ पेंशनधारियों के खाते में अभी तक राशि का अंतरण नहीं हो सका है. इन त्रुटियों को दूर करने के लिये खरसावां व कुचाई प्रखंड के सभी पंचायत मुख्यालयों में शनिवार को शिविर लगाया गया. आगामी 23 मई को भी त्रुटिपूर्ण आधार संख्या, खाता संख्या व नाम का सुधार करवा सकते है.

इस बावत आवश्यक सूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके लिये उन्हें अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति एवं मिलान हेतु मूल प्रतियों के साथ अपने प्रतिनियुक्त पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी या जन सेवक से पंचायत सचिवालय में अनिवार्य रुप से संपर्क कर सुधार करवा सकते है, अन्यथा उनके पेंशन का भुगतान बाधित रहेगा. किसी तरह की कठिनाई होने पर पंचायत अंचल अधिकारी से मिलने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version