लकड़ी तस्करों पर कसेगा वन विभाग का शिकंजा
– जंगलों से लकड़ी कटाई रोकने के लिये टास्क फोर्स बनाया जायेगा- जाहेर थान, पूजा स्थल, खरसावां के आकर्षणी मंदिर पर विशेष नजर रहेगीसंवाददाता, खरसावां लकड़ी तस्करों पर वन विभाग का शिकंजा कसेगा. खरसावां व सरायकेला के वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि जंगलों से लकड़ी कटाई रोकने के लिये टास्क फोर्स बनाया […]
– जंगलों से लकड़ी कटाई रोकने के लिये टास्क फोर्स बनाया जायेगा- जाहेर थान, पूजा स्थल, खरसावां के आकर्षणी मंदिर पर विशेष नजर रहेगीसंवाददाता, खरसावां लकड़ी तस्करों पर वन विभाग का शिकंजा कसेगा. खरसावां व सरायकेला के वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि जंगलों से लकड़ी कटाई रोकने के लिये टास्क फोर्स बनाया जायेगा. टास्क फोर्स के सदस्य नियमित रुप से जंगलों में गश्ती करेंगे तथा लकड़ी कटाई करने वालों के साथ- साथ लकड़ी माफिया व तस्करों पर कार्रवाई करेंगे. श्री प्रसाद ने कहा कि खास कर जंगलों के जाहेर थान, पूजा स्थलों, खरसावां के आकर्षणी मंदिर पर विशेष नजर रहेगी. यहां लकड़ी की कटाई करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा. लकड़ी कटाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि गांवों में वन समितियों का गठन किया गया है. वन समिति के सदस्यों को वनों के सुरक्षा का जिम्मा सौंपा जायेगा. उन्होंने लोगों से भी अपने आस पास के जंगलों की रक्षा के लिये विभाग का सहयोग करने की अपील की है.