डीडीसी ने किया विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण

– अधूरे इंदिरा आवास का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश16 केएसएन 1 : प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक करते डीडीसीसंवाददाता, खरसावां जिला के उप विकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत के विभिन्न गांवों में जा कर विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. बीडीओ शंकराचार्य सामड़ के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 7:03 PM

– अधूरे इंदिरा आवास का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश16 केएसएन 1 : प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक करते डीडीसीसंवाददाता, खरसावां जिला के उप विकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत के विभिन्न गांवों में जा कर विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. बीडीओ शंकराचार्य सामड़ के साथ डीडीसी ने खेजुरदा गांव में भूमि संरक्षण विभाग की ओर से 14 लाख की लागत से खोदे जा रहे तालाब का निरीक्षण किया. उन्होंने तालाब खुदाई के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा के तहत चल रही विकास कार्यों में मनरेगा अधिनियम के तहत कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि प्रखंड में मनरेगा के तहत 37 योजनाएं चलायी जा रही है तथा करीब 16 सौ मजदूरों को रोजाना काम मिल रहा है. मनरेगा के तरह कार्य कर रहे मजदूरों को मजदूरी दर का सुलभ तरीके से भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अधूरे इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इंदिरा आवास के साथ शौचालयों का निर्माण भी पूरा करने को कहा गया है. 13 वें वित्त आयोग से मिली राशि से हो रही विकास कार्यों का भी डीडीसी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने प्रखंड में चल रही विकास कार्यों के प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने प्रखंड में चल रही अन्य विकास योजनाओं के संबंध में भी बीडीओ शंकराचार्य सामड़ से जानकारी ली. उन्होंने विकास योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरतने तथा समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version