डीइओ ने किया खरसावां-कुचाई में स्कूलों का निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दियासंवाददाता, खरसावां . जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम ने खरसावां व कुचाई प्रखंड में विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. श्री राम ने कुचाई के अरुवां, कुचाई व दलभंगा के हाई स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूल की समस्याओं से भी अवगत हुए. उन्होंने बताया कि अरुवां उत्क्रमित उच्च विद्यालय […]
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दियासंवाददाता, खरसावां . जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम ने खरसावां व कुचाई प्रखंड में विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. श्री राम ने कुचाई के अरुवां, कुचाई व दलभंगा के हाई स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूल की समस्याओं से भी अवगत हुए. उन्होंने बताया कि अरुवां उत्क्रमित उच्च विद्यालय की स्थिति अन्य स्कूलों के मुकाबले अच्छी पायी गयी. डीइओ हरिशंकर राम ने खरसावां के अंगरेजी मीडियम की मॉडल स्कूल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के साथ साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर दिया.