छह दिवसीय सुकर पालन का हुआ समापन
क्षेत्र में सुकर पालन कि असीम संभावनाएं है : एसके सिंह फोटो16एसेकएल1-प्रमाण पत्र वितरण करतेसरायकेला. राजगनर के गोवर्द्धन गांव में पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा सुकर पालन पर छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में 39 लोगों को आधुनिक तकनीक से सुकर पालन की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के समापन समारोह में […]
क्षेत्र में सुकर पालन कि असीम संभावनाएं है : एसके सिंह फोटो16एसेकएल1-प्रमाण पत्र वितरण करतेसरायकेला. राजगनर के गोवर्द्धन गांव में पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा सुकर पालन पर छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में 39 लोगों को आधुनिक तकनीक से सुकर पालन की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहयोगी महिला बाघरायसाही के जवाहर महतो उपस्थित थे. प्रशिक्षण राजनगर प्रखंड के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी प्रद्युमन स्वाई द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री जवाहर महतो ने कहा कि क्षेत्र में सुकर पालन कि असीम संभावनाएं हैं. व्यवसायिक रूप से सुकर पालन कर लोग रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं. मौके पर संस्थान के निदेशक एसके सिंह ने कहा कि ऑन लोकेशन कार्यक्रम होने के बावजूद आरसेटी के दिशा निर्देश का पालन करते हुए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका लाभ ले कर आत्मनिर्भर बन सकें .उन्होंने जल्द ही बतख पालन का प्रशिक्षण करने कि बातें कही. साथ ही बैंक में बंद खातों को चालू किये जाने कि भी बातें कही. समारोह में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया. मौके पर शैलेंद्र गोप, इंद्रजीत कैवर्त के अलावे कई उपस्थित थे.