पेट्रोल में कीमत वृद्धि सरकार का जनविरोधी फैसला: देवाशीष

फोटो17 एसेकेएल2- देवाशीष रायसरायकेला. पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि का तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. कीमत वृद्धि को जनविरोधी करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता देवाशीष राय ने केंद्र सरकार से इसे अविलंब वापस लेने कि मांग की है. श्री राय ने कहा कि महंगाई के नाम पर ही भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 6:03 PM

फोटो17 एसेकेएल2- देवाशीष रायसरायकेला. पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि का तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. कीमत वृद्धि को जनविरोधी करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता देवाशीष राय ने केंद्र सरकार से इसे अविलंब वापस लेने कि मांग की है. श्री राय ने कहा कि महंगाई के नाम पर ही भाजपा ने पूर्ण बहुमत प्राप्त कर केंद्र कि सत्ता हासिल की थी. भाजपा ने सत्ता हासिल करने के तुरंत बाद कुछ कीमतों को घटा कर वाहवाही लुटने का काम किया, परंतु कुछ ही दिनों में उसका असली चेहरा दिखने लगा है. पूर्व से ही महंगाई से त्रस्त जनता को भाजपा और अधिक महंगाई में धकेलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आयी है तब से अपने फैसले से जनता को परेशानी में डालने का काम कर रही है चाहे वह भु अधिग्रहण बिल हो या पेट्रोल डीजल कि कीमतों में वृद्धि का प्रस्ताव हो. श्री राय ने पेट्रोल डीजल की कीमत वृद्धि पर सड़क पर उतर कर आंदोलन किये जाने कि बातें कही.

Next Article

Exit mobile version