विधिक जागरुकता शिविर शुरू
17 केएसएन 2 : शिविर में विभिन्न कानूनों की जानकारी देते हो समाज के लोगखरसावां. आदिवासी समाज हो महासभा की ओर से विधिक जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को समाज के लोगों को कानून के संबंध में जानकारी दी जायेगी. 17 मई को विधिवत इसकी शुरुआत खरसावां के सामुदायिक भवन में की गयी. मौके […]
17 केएसएन 2 : शिविर में विभिन्न कानूनों की जानकारी देते हो समाज के लोगखरसावां. आदिवासी समाज हो महासभा की ओर से विधिक जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को समाज के लोगों को कानून के संबंध में जानकारी दी जायेगी. 17 मई को विधिवत इसकी शुरुआत खरसावां के सामुदायिक भवन में की गयी. मौके पर मुख्य रुप से महासभा के अध्यक्ष दामोदर सिंह हांसदा, अधिवक्ता सूरज पुरती, बाबूराम सोय, गुरु चरण बांकिरा, विक्रम बोदरा, जोगी सिंह सोय उपस्थित थे. अधिवक्ता सूरज पुरती ने रविवार को वारंग क्षिति लिपि के शिक्षक, गांव के मानकी मुंडा व ग्राम अध्यक्ष को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कानून की जानकारी होनी चाहिए. इसी कड़ी में महासभा की ओर से लोगों को कानूनन जागरूक किया जायेगा.