पुराना कोर्ट परिसर में खाली पड़े भवनों कार्यालय स्थापित करने की मांग
खाली पड़े भवनों में सरकारी व निजी कार्यालय स्थापित करने कि मांग, सौंपा ज्ञापन -खाली पड़े भवनों में अविलंब विभिन्न कार्यालय खोलने कि मांग सरायकेला. शहरी क्षेत्र अंतर्गत पुराने कोर्ट व समाहरणालय में खाली पड़े भवनों में सरकारी व निजी कार्यालय स्थापित करने कि मांग मुंडकुम पंचायत के मुखिया गणेश गागराई ने की है और […]
खाली पड़े भवनों में सरकारी व निजी कार्यालय स्थापित करने कि मांग, सौंपा ज्ञापन -खाली पड़े भवनों में अविलंब विभिन्न कार्यालय खोलने कि मांग सरायकेला. शहरी क्षेत्र अंतर्गत पुराने कोर्ट व समाहरणालय में खाली पड़े भवनों में सरकारी व निजी कार्यालय स्थापित करने कि मांग मुंडकुम पंचायत के मुखिया गणेश गागराई ने की है और मुख्यमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सरायकेला मुख्य बाजार से समाहरणालय व कोर्ट को वर्ष 2005 में अन्य जगह स्थानांतरित कर दिये जाने से पुराने भवन खाली हो गये हैं. नतीजन ये भवन सही देख रेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो रहे हैं. समाहरणालय व कोर्ट को स्थानांतरित करने के कारण आसपास ठेला सहित अन्य दुकान कर अपनी आजीविका चलाने वाले छोटे- छोटे दुकानदारों का धंधा भी चौपट हो गया है. रोजगार छिन जाने से ये पुरी तरह बेरोजगार हो गये हैं. मुखिया गागराई ने खाली पड़े भवनों में अविलंब विभिन्न कार्यालय खोलने कि मांग की है.
