केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाएं-उदय सिंहदेव

-युवा चलें गांव की और कार्यक्रम की शुरुआत की गयी-केंद्र सरकार कि एक वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा-योजनाओं से लोगों को जागरूक कर लाभान्वित करनाफोटो17एसकेएल3- बैठक में उपस्थित उदय सिंहदेव व अन्यप्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय पार्टी कार्यालय में भाजपा युवा मोरचा कि बैठक जिलाध्यक्ष कुमुद रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 8:03 PM

-युवा चलें गांव की और कार्यक्रम की शुरुआत की गयी-केंद्र सरकार कि एक वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा-योजनाओं से लोगों को जागरूक कर लाभान्वित करनाफोटो17एसकेएल3- बैठक में उपस्थित उदय सिंहदेव व अन्यप्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय पार्टी कार्यालय में भाजपा युवा मोरचा कि बैठक जिलाध्यक्ष कुमुद रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उदय सिंहदेव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक में प्रदेश कमेटी के निर्देश पर युवा चलें गांव की और कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार कि एक वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी बारह रुपये में बीमा योजना जैसी योजनाओं से लोगों को जागरूक कर लाभान्वित करना है एवं पार्टी में युवाओं को जोड़ना भी है. बैठक में नेपाल त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा 18 मई सोमवार को भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित कर धन संग्रह करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के निर्देश पर जो भी कार्यक्रम दिया गया है, उसे सही ढंग से क्रियान्वित कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाना है और उसका लाभ दिलाना है. मौके पर सुनील श्रीवास्तव, सोहन सिंह, बबन सिंह, गणेश महांती के अलावा अन्य उपस्थित थे.