पानी के लिये करेंगे आंदोलन
फोटो : 17 प्रिय-4पानी के लिये करेंगे आंदोलनसीतारामपुर. प्रदर्शन कर लोगों ने दी तालाबंदी की चेतावनीआदित्यपुर. विगत कई वर्षों से जलापूर्ति की पाइप लाइन ठीक नहीं किये जाने सीतारामपुर के निवासियों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के फिल्टर प्लांट पर प्रदर्शन किया. वार्ड संख्या 8 की पार्षद पूनम बेसरा के नेतृत्व में पारंम्परिक हाथियारों व […]
फोटो : 17 प्रिय-4पानी के लिये करेंगे आंदोलनसीतारामपुर. प्रदर्शन कर लोगों ने दी तालाबंदी की चेतावनीआदित्यपुर. विगत कई वर्षों से जलापूर्ति की पाइप लाइन ठीक नहीं किये जाने सीतारामपुर के निवासियों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के फिल्टर प्लांट पर प्रदर्शन किया. वार्ड संख्या 8 की पार्षद पूनम बेसरा के नेतृत्व में पारंम्परिक हाथियारों व हांडियों के साथ उपस्थित लोगों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी 15 दिनों के अंदर वर्षों पुरानी इस मांग पूरी नहीं की गयी तो सीतारामपुर डैम से जलापूर्ति ठप कर दी जायेगी और नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. इस अवसर पर दीकू चरण बेसरा, बुधराम बेसरा, दीपेंद्र नारायण झा, हरि बेसरा, भागमत हेम्ब्रम, दुर्गा हेम्ब्रम समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.पाइप लाइन खराब होने से परेशानीपार्षद श्रीमती बेसरा ने बताया कि पाइप लाइन खराब हो जाने के कारण यहां जलापूर्ति नहीं हो रही है. जगह-जगह पाइप क्षतिग्रस्त होने व उस पर सड़क बन जाने के कारण समस्या खड़ी हो गयी है. समस्या के समाधान के लिये पूर्व पार्षद के अलावा यहां के लोगों ने विबाग से कई बार शिकायत की, लेकिन विभाग मौन साधे हुए है. यहां 114 परिवार निवास करते हैं. चापाकलों से भी ठीक से पानी नहीं मिल रहा है. पेयजल के लिये लोगों को काफी मेहनत करना पड़ रहा है.