सामाजिक अंकेक्षण पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
फोटो18 एसकेएल 4 – कार्यशाला में उपस्थित डीडीसी.प्रतिनिधि, सरायकेलाजिला समाहरणालय में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से डीडीसी इकबाल आलम अंसारी उपस्थित थे. कार्यशाला में मनरेगा के अलावा इंदिरा आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण करने की जानकारी दी गयी. डीडीसी अंसारी ने बताया कि सामाजिक […]
फोटो18 एसकेएल 4 – कार्यशाला में उपस्थित डीडीसी.प्रतिनिधि, सरायकेलाजिला समाहरणालय में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से डीडीसी इकबाल आलम अंसारी उपस्थित थे. कार्यशाला में मनरेगा के अलावा इंदिरा आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण करने की जानकारी दी गयी. डीडीसी अंसारी ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण 20 मई से शुरू होगा. पहले चरण में जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसके पश्चात प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर मनरेगा मेट को सामाजिक अंकेक्षण की जानकारी दी जायेगी. ताकि वे गांव में इंदिरा आवास से लेकर मनरेगा योजनाओं की सोशल ऑडिट कर योजनाओं के लाभ से लेकर क्रियान्वित योजना में मजदूरों को मजदूरी का भुगतान ग्राम सभा से पास हुआ है कि नहीं सहित अन्य जानकारी हासिल की जायेगी. सोशल ऑडिट में अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसका प्रखंड स्तर पर सुनवाई कर निष्पादन किया जायेगा. प्रखंड स्तर पर निष्पादन नहीं होने पर जिला स्तर पर निष्पादन किया जायेगा. कार्यशाला में विभिन्न प्रखंड के बीडीओ उपस्थित थे.