बिजली कि अनियमित आपुर्ति से लोग बेहाल
सरायकेला. मई के तीसरे सप्ताह में पारा में अचानक तेजी आने व गरमी बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सरायकेला खरसावां में बिजली की आंख मिचौनी विगत दो सप्ताह से जारी है. सरायकेला शहरी क्षेत्र को छोड़ दे तो सरायकेला ग्रामीण, खरसावां व सीनी में बिजली कि आपूर्ति अत्यंत ही दयनीय है.सोमवार […]
सरायकेला. मई के तीसरे सप्ताह में पारा में अचानक तेजी आने व गरमी बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सरायकेला खरसावां में बिजली की आंख मिचौनी विगत दो सप्ताह से जारी है. सरायकेला शहरी क्षेत्र को छोड़ दे तो सरायकेला ग्रामीण, खरसावां व सीनी में बिजली कि आपूर्ति अत्यंत ही दयनीय है.सोमवार को सरायकेला शहरी क्षेत्र में बिजली दिन के एक बजे से गायब थी जो रात के साढ़े आठ बजे आयी.
खरसावां के ग्रामीण क्षेत्र में शाम होने के साथ ही बिजली कट जाती है और देर रात्रि में थोड़े दर्शन देने के बाद पुन: गायब हो जाती है. सीनी में बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता एसके सिंह ने बताया कि सरायकेला व खरसावां के लिए 14 मेगावाट बिजली कि जरूरत है. वर्तमान में दस मेगा वाट ही मिल रही है.
राजखरसावां ग्रिड में 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है. नतीजन बिजली में कटौती करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आये दिन आ रहे आंधी तूफान से भी जंगल क्षेत्र से पार होने वाले तार आदि टूटने के कारण भी बिजली आपूर्ति बाधित होता है.