दो दिवसीय बुनियाद प्रशिक्षण 24 मई से

सरायकेला. जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चन्द्र घोष के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड साधन सेवी व संकुल साधन सेवियों का दो दिवसीय बुनियाद प्रशिक्षण आगामी 24 मई से संबंधित प्रखंड संसाधन केंद्रों में आयोजित होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 24 व 25 मई को कुचाई, खरसावां व सरायकेला के 40 प्रखंड साधन सेवी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 8:03 PM

सरायकेला. जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चन्द्र घोष के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड साधन सेवी व संकुल साधन सेवियों का दो दिवसीय बुनियाद प्रशिक्षण आगामी 24 मई से संबंधित प्रखंड संसाधन केंद्रों में आयोजित होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 24 व 25 मई को कुचाई, खरसावां व सरायकेला के 40 प्रखंड साधन सेवी व संकुल साधन सेवियों का बुनियाद प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में आयोजित होगा. जिसमें शिक्षक योगेन्द्र महतो व विश्वनाथ पडि़हारी प्रशिक्षक होंगे. इसी दिन प्रखंड संसाधन केंद्र गम्हरिया में 26 बीआरपी व सीआरपी को शिक्षक अमरेन्द्र सिंह व विजय सिंह प्रशिक्षण देंगे. इसी प्रकार प्रखंड संसाधन केंद्र चांडिल में भी 39 बीआरपी व सीआरपी को शिक्षक रघुनंदन सिंह,रजनीकांत महतो व श्रीधर पारित प्रशिक्षण देंगे. राजनगर व चांडिल के पांच प्रतिभागी प्रशिक्षण के लिए गम्हरिया जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version