सामाजिक आर्थिक जनगणना पर डीडीसी ने की बैठक
फोटो21एसेकएल5-बैठक करते डीडीसीसरायकेला. सामाजिक जाति जनगणना 2011 के लिए दावा आपत्तिकरण हेतु उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने सभी प्रखंड के सहायक पदाधिकारियों संग बैठक कर दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु विचार-विमर्श किया. बैठक में नोडल पदाधिकारी विवेक पाढी ने बताया कि दावा आपत्ति हेतु जो दावा प्राप्त किया गया है, उसे 25 मई तक […]
फोटो21एसेकएल5-बैठक करते डीडीसीसरायकेला. सामाजिक जाति जनगणना 2011 के लिए दावा आपत्तिकरण हेतु उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने सभी प्रखंड के सहायक पदाधिकारियों संग बैठक कर दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु विचार-विमर्श किया. बैठक में नोडल पदाधिकारी विवेक पाढी ने बताया कि दावा आपत्ति हेतु जो दावा प्राप्त किया गया है, उसे 25 मई तक घर-घर तक पहुंचा दिया जायेगा. जो तीन जून तक प्राप्त कर लिया जायेगा. दावा आपत्ति पत्र में तीन फार्म दिया जायेगा जिसमें फार्म क में दूसरे के विरुद्ध आपत्ति कर सकते हैं, फार्म ख में अपने विवरण में सुधार कर सकते हैं जबकि फार्म ग में नाम सुधार या किसी का नाम छूट गया है तो उस पर अंकित कर प्रथम अपीलीय पदाधिकारी जो प्रखंड स्तर पर बीडीओ होते हैं, उन्हें दिया जा सकता है. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर दिलीप कुमार के अलावा अन्य उपस्थित थे.